बिहार ब्रेकिंग
अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को बिहार बंद किया गया। बिहार बंद में मुख्य रूप से राज्य के युवाओं ने भाग लिया तो वहीं विपक्षी दलों के अलावे सरकार के समर्थन वाली ‘हम’ ने भी भाग लिया। बिहार बंद के दौरान कई जिलों में प्रदर्शन उग्र रहा तो कई जिलों में स्थिति नियंत्रण में थी। इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की गई थी। बंद का असर राजधानी पटना में भी देखने को मिला। हालांकि पटना में सुरक्षा व्यवस्था व्यापक स्तर पर की गई थी बावजूद इसके दानापुर में उपद्रवियों ने जम कर उत्पात मचाया। इसके साथ ही पटना में बंद की वजह से कई सिनेमाघर भी दिन में बंद रहे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पटना में बिहार बंद के समर्थन में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा गया। गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटी रही। इसके अलावा जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया गया, यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। जिस कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई।