
बिहार ब्रेकिंग

अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है। अग्निपथ के विरोध में उग्र प्रदर्शन का आज लगातार चौथा दिन है और चौथे दिन भी उग्र प्रदर्शन के साथ आगजनी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक बस, एक ट्रक और एक पेट्रोल पंप में आग लगा दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद के टेटहा में प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर खड़ी एक यात्री बस में आग लगा दी वहीं एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि उक्त बस को पुलिस ने जब्त कर थाना के बाहर खड़ा किया था। वहीं जानकारी मिल रही है कि प्रदर्शनकारियों ने पास में ही एक पेट्रोल पंप पर में भी आग लगा दी हालांकि पेट्रोल पंप पर आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया है।