बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय
बेगूसराय के बरौनी अंतर्गत सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत न्यू कार्बन फैक्ट्री ठकुरीचक बरौनी की चिमनियों से निकलने वाले प्रदुषित धुएं एवं ट्रैक्टर के माध्यम से कार्बन ढ़ुलाई के कारण फैलने वाली कार्बन की गंदगी से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि न्यू कार्बन ठकुरीचक बरौनी मैनेजर की मनमानी और फैक्ट्री के चार चार चिमनियों से निकलने वाले जहरीले धुओं और ट्रैक्टर एवं अन्य भाड़ी वाहन से बगैर किसी नियमावली का पालन किये कार्बन ढ़ुलाई में सड़कों यत्र तत्र गिरने वाली ब्लेक कार्बन की गंदगी के कारण ठकुरीचक, हाजीपुर, पिपड़ा, गढ़हरा आसपास क्षेत्र की लाखो आबादी परेशान और मजबूर बनी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
ग्रामीणों ने बताया कि जहरीले धुओं के कारण फसल की बर्बादी के साथ जमीन की उर्वरा शक्ति क्षीण होती जा रही है।क्षेत्र के लोग हर्ट, किडनी, एलर्जी जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित होकर अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। धुआं की गंदगी के कारण घर के साथ घर में रखे खाद्य सामग्री तक बर्बाद हो रहे हैं। बार बार इसकी शिकायत फैक्ट्री मैनेजर से की लेकिन ग्रामीणों की इस ज्वलंत समस्या पर वे संवेदनहीन बनें हैं। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे से ही जीरोमाईल बरौनी एवं ठकुरीचक बारो गढ़हरा जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर समस्या से निजात को चिमनियों की उंचाई को बढ़ाते हुए प्रत्येक चिमनियों में फिल्टर लगाने एवं ट्रैक्टर एवं अन्य भाड़ी वाहन में ओवरलोड कार्बन ढ़ुलाई पर पूरी तरह रोक के साथ तिरपाल से पैक कर या प्लास्टिक या तिरपाल के बोरे में कार्बन की पैकिंग कर ढ़ुलाई का तत्काल प्रभाव से शुरू किये जाने का मांग कर रहे थे। वहीं घंटों जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार देखी गई। इस दौरान ग्रामीण अतिआवश्यक कार्य व अनिवार्य सेवा में जाने वाले वाहन को बगैर किसी व्यवधान के जाने दे रहे थे।