पटना:- कला किसी की मोहताज नहीं होती, बस उसको एक प्लेटफॉर्म की जरुरत होती है। अगर इस तरह के कार्यों को सम्मान के साथ एक बेहतर मंच मिले तो फिर टैलेंट को निखरने में काफी सहुलियत होगी। पटना में इसी तरह का आयोजन फिर इस बार किया है 93.5 रेड एफएम ने ,जिसका दूसरा टैलेंट हंट एडिशन हैः कॉलेज के टशनबाज़ “अब तेरा टाइम शुरु”
इस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 15 सितंबर 2018 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। साथ इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा बिहार वैसे तो कला-संस्कृति के क्षेत्र में प्रारंभिक दौर से ही संपन्न रहा है। उस गरिमा को आज भी बिहार के युवा और टैलेंट कलाकारों ने संभालकर रखा है। इसी का नतीजा है कि हमारा बिहार आज भी दुनिया के कोने-कोने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। आपने हाल के दिनों सुना होगा बिहार के एक बेटे का अमेरिका में दम दिखा है. अमेरिका के प्रतिष्ठित फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी में हुए छात्र संघ चुनाव में बिहार के छात्र ने जीत हासिल की है.ये हमें जान कर बड़ी प्रसन्नता हुई अमेरिका में दम दिखाने वाले कुमार शानू बिहारी होने के साथ पटना जिला के रहने वाले हैं. उन्होंने विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित इस कॉलेज में अपने कौशल का लोहा मनवाया है मैं बिहार के लाल को इस सफलता के लिए बधाई देती हूँ, इस टैलेंट शो का हमें उद्धाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं यह निश्चित तौर पर कहना चाहूंगी कि इस तरह का आयोजन करने के लिए 93.5 रेड एफएम, पटना की पूरी टीम इसके लिए बधाई के पात्र हैं, जो पटना में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर बिहार की प्रतिभा को भटकने से तो रोकते ही हैं उनके लिए एक अच्छा मंच भी प्रदान करते हैं, जो युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। आगे सीता साहू ने ये भी कहा कि कलाकार के लिए एक बड़ा मंच है ये रेड एफएम।
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संपन्न हुए ऑडिशन में शहर के 13 प्रीमियर कॉलेज के हजारो कंटेस्टेंट ने अपना डांसिंग एवं सिंगिंग टैलेंट दिखाकर फिनाले में 26 कंटेस्टेंट में जगह बनाई है।
इस अवसर पर बी॰ एस॰ न॰ ल॰ के॰ सी॰ जी॰ ऍम॰ जे सी श्रीवास्तव, रेल रेस्तरो के ऍम॰ डी॰ सुमन, आई फ्लेक्स से मानव गोएल, फ़ूड मॉल से उत्कर्ष आनंद, क्विक लिफ्ट से अल्ताफ जी, रेड एफ के स्टेशन हेड सज्जाद हसन, आर॰ जे॰ उमंग एवं रेड फम की टीम सहित शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।