वाणिज्य कर विभाग बिहार द्वारा ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे वीपी पर बिना वैध कागजातों के परिवहित हो रहे माल को किया गया जब्त
बिहार ब्रेकिंग
वाणिज्य कर विभागए बिहार की आयुक्त-सह-सचिव के निर्देश पर दिनांक 14-06-2022 को छपरा में ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो तथा सारण अन्वेषण ब्यूरो की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे वीपी के माध्यम से बिना वैध कागजातों के परिवहित हो रहे लाखों मूल्य के रेडीमेड गारमेंट्स को स्तंभित किया किया। सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई में लाखों के कर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
परिवहित मालों से सम्बन्धित रेलवे के डिमांड रिसीप्ट में कुल 194 बाले हैंडलूम क्लॉथ अंकित है तथा इसमें भेजने वाला कोलकाता का देवा कार्गो और पाने वाले पार्टी का नाम छपरा का बब्बन दर्ज है परंतु भौतिक सत्यापन में कुल 149 बोरी रेडीमेड गारमेंट्स की गणना की गई है। इन मालों से संबंधित न तो कोई ईवे बिल प्रस्तुत किया गया न ही कोई मनिफेस्ट दिया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद के रफीगंज इलाके में मगध अन्वेषण ब्यूरो टीम के द्वारा एक वाहन को स्तंभित किया गया जिसमें सूचना के मुताबिक बिना ईवे बिल के झारखंड से शगुन ब्रांड का टीएमटी बार बिहार को प्रेषित किया जा रहा था। उक्त वाहन को दुकान पर माल उतारने के क्रम में स्तंभित किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
छपरा में प्रवर्तन कार्य के दौरान 03 अन्य गाड़ियां भी स्तंभित की गईं जिनमें टीएमटी से लदे एक ऐसे वाहन को स्तंभित किया गया जिसमें वास्तविक माल इनवॉइस में दर्ज माल से भिन्न था तथा डिलीवरी स्थल भी छपरा की जगह सिवान अंकित था। अन्य दो वाहन भी रोके गए जिनमें से एक में कोलकाता से चापाकल छपरा आ रहा था तथा दूसरे में दिल्ली से मिश्रित माल छपरा आ रहे थे। विभाग की आयुक्त- सह-सचिव द्वारा बताया गया कि विभाग करापवंचना को रोकने हेतु हर तरह से तत्पर है तथा किसी भी माध्यम से टैक्स की चोरी कर रहे व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।