बिहार ब्रेकिंग
राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी उथल-पुथल शुरू हो गई है। बिहार के कई नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रेसिडेंट मटेरियल बताते हुए उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किये जाने की मांग कर दी। वहीँ जदयू की तरफ से इस बात को साफ तौर पर नकारा जा रहा है। सीएम नीतीश को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने पर जदयू के कई नेताओं ने सफाई दी है कि नीतीश कुमार बिहार के विकास में तन-मन से लगे हुए हैं और आगे भी लगे रहेंगे। नीतीश कुमार राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं बनेंगे बावजूद इसके बिहार में नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलें काफी तेज है। इसी बीच शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी साफ कर दिया कि नीतीश कुमार अभी बिहार के मुख्यमंत्री हैं और वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे, उन्हें राष्ट्रपति नहीं बनना है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे हैं। यहाँ उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए साफ साफ बताया कि नीतीश कुमार बिहार की जनता की सेवा में लगे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद की दावेदारी को लेकर कहा कि वो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार नहीं हैं। विदित हो कि अभी हाल ही में जदयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि हमारे नेता नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के हेतु सारी अर्हताएं रखते हैं और उन्होंने उन्हें राष्ट्रपति बनाने की मांग भी की थी जिसका बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद ने भी समर्थन करते हुए कहा था कि अगर राष्ट्रपति चुनाव में बिहार से किसी को नामित किया जाता है तो राजद उसका समर्थन करेगी।