नई दिल्ली/पटनाः देशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन आज निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय में किया गया जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शामिल हुए। इसके अतिरिक्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्किंग एरिया में भी अश्विनी कुमार चौबे ने स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि निर्माण भवन में हुए कार्यक्रम में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता ही सेवा विषय पर उद्बोधन सुना और संकल्प लिया की स्वच्छता को जीवन धेय बनाकर प्रतिदिन इस पर वे लोग काम करेंगे । उद्बोधन सुनने के बाद मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय के कमरे की सफाई की ।अश्विनी कुमार चैबे इसके बाद पटना के लिए रवाना हो गए। इस क्रम में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्किंग एरिया में उन्होंने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया।एयरपोर्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों के साथ उन्होंने 1 घंटा तक सफाई अभियान चलाया और उसमें स्वयं भी श्रमदान किया। श्री चौबे से प्रेरित होकर यहाँ बहुत सारे अन्य लोग भी इसमे शामिल हुए। इस दौरान जहाँ आवश्यकता थी,वहां अतिरिक्त डस्टबीन उन्होंने रखवाया। पार्किंग एरिया के पूर्ण साफ नही रहने पर उन्होंने इसके संचालक को सख्त निर्देश दिए कि आगे से ऐसा कतई नही होना चाहिए।