बिहार डेस्कः नोटबंदी को लेकर केन्द्र सरकार अब विपक्ष के निशाने पर है। उसकी कथित असफलता ने सरकार और बीजेपी दोनों की परेशानियां बढ़ा रखी है क्योंकि मौसम चुनावी है। इस बीच यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि नोटबंदी जैसी सरकार की कथित नाकामियों से जो धारणाएं उपज रही है उससे बीजेपी के सहयोगी असहज महसूस कर रहे हैं और क्या वे डर रहे हैं कि इसका नुकसान उन्हें भी 2019 में उठाना पड़ सकता है? इस सवाल को बीजेपी के महत्वपूर्ण सहयोगी जेडीयू ने खारिज कर दिया है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने में असफल रही है विपक्षी पार्टियां। नोटबंदी को लेकर जो धारणा बनायी जा रही है उसका कोई आधार नहीं है। सरकार की नीतीयों की सफलता और असफलता समय तय करता है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि अपने मकसद में कामयाब रही है नोटबंदी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पूरे देश में आतंकवादी गतिविधियां और बम बलास्ट की घटनाएं जिस तरह से बढ़ी थी। धार्मिक स्थलों पर बम बलास्ट की घटनाएं सामने आ जाती थी लेकिन इन बीते 4 वर्षों में ऐसी घटनााएं सामने नहीं आयी है। नोटबंदी की असफलता की बात कुछ तथाकथित लोग करते हैं जबकि प्रगतिशील लोगों की यह धारणा इस विचार के साथ मेल नहीं खाता कि नोटबंदी विफल हुई है। उन्होंने कहा कि अपने वायदों पर खरी उतरी है केन्द्र की मोदी सरकार।