बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय
बेगूसराय के गढहरा में मंगलवार को जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो के नेतृत्व में गढ़हरा स्थित वार्ड संख्या 10 में कैम्प लगाकर निबंधित श्रमिकों समेत अन्य लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्माण की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मौके पर श्रम परिवर्तक अधिकारी बेगूसराय संजीव कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर राधेश्याम कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों एवं श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लालबहादुर महतो ने बताया कि वे लगातार श्रमिक मजदूरों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के लिए पदाधिकारी से सरकार तक आवाज बुलंद करते रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला श्रम अधिकारी ने कार्य प्रारंभ कराया। सरकार द्वारा जन आरोग्य योजना अर्थात आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड मुफ्त में बनवाने का निर्देश जारी है। जागरूकता के अभाव में आम लोग भटकने को मजबूर है। बीते दिनों ग्रामीणों व समाजसेवियों की उपस्थिति में क्षेत्र कक विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई थी। जिसके बाद संबंधित विभाग को सूचना दी गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विभागीय प्राप्त निर्देश के अनुसार कैम्प लगाकर सभी जरूरतमंद लोगों को कार्ड बनवाने का विभागीय जानकारी दी गई।जागरूकता के माध्यम से लोगों को बताया गया कि इस कार्ड के निर्माण से देश के किसी भी भाग में स्वास्थ्य रक्षा के लिए इलाज मुफ्त हो जाता है।