बिहार ब्रेकिंग
छपरा के सोनपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक बैंक से करीब छः लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सात की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार का बल दिखा कर बैंक के कैशरूम का चाभी लिया और कैश लेकर मोटर साईकिल से चलते बने। घटना की सूचना पर मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच कर मामले छानबीन में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर के गोविंदचक घेघटा स्थित ग्रामीण बैंक के ब्रांच में एक एक कर सात अपराधी घुसे और हथियार के बल पर बैंक कर्मियों से कैश रूम का चाभी ले लिया फिर कैश लेकर चलते बने।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि, एएसपी ने बताया कि लुटेरों की संख्या सात थी। लुटेरों ने लूट के दौरान किसी पर न तो हथियार ताना और ना ही मारपीट की। बैंक कर्मियों को केवल डरा-धमकाकर 5 लाख 96 हजार 890 रुपये लूट लिए। एएसपी ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस कांड में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस बीच बैंक कर्मियों का कहना है कि सात की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरों ने बैंक में घुसते ही कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया। इस दौरान कैश रूम की चाबी छीनकर रुपये निकाल लिए वहीं कैश काउंटर से भी सभी रुपये ले लिए। घटना के बाद हथियार लहराते सभी भाग निकले। कैशियर शशि कुमार के सिर पर वार कर उनका मोबाइल लूट लिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।