बिहार ब्रेकिंग
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद ने बिहार में जातिगत जनगणना का समर्थन किया है। मामले में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया कि जातीय जनगणना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भ्रामक खबर फैला कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है कि बिहार में भाजपा जातीय जनगणना के विरोध में है। उन्होंने कहा कि बिहार से जब सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जातीय जनगणना पर प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए दिल्ली गई थी तो उस प्रतिनिधमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री जनक राम भी शामिल थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने बिहार विधान सभा और विधान परिषद में प्रस्ताव पारित होने का भी याद दिलाया और कहा कि दोनों पारित प्रस्ताव में भाजपा शामिल थी। अगर हम जातीय जनगणना के विरोध में होते तो हम प्रतिनिधिमंडल में क्यों शामिल होते। बिहार में जातीय जनगणना में केंद्र सरकार ने मना किया है कि जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है लेकिन अगर कोई राज्य जातीय जनगणना कराना चाहे तो वह स्वतंत्र है और भाजपा इसके विरोध में कतई नहीं है। जातीय जनगणना का विरोध भाजपा के द्वारा करने का खबर भ्रामक और बेबुनियाद है।