बिहार डेस्कः राजद और जदयू के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज है। आक्रामक हमले जारी है। बिहार की राजनीति में इस लड़ाई की वजह से उबाल है। सियासत के इस युद्ध की वजह से खबरें भी गर्म हैं। अभी गरमा गरम खबर यह है कि जदयू ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया है। यह हमला जेएनयू छात्र संघ में राजद की हिस्सेदारी को लेकर किया गया है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को करप्शन का पोस्टर ब्वाय बता दिया दरअसल ट्विटर ब्वाय कहे जाने वाले तेजस्वी पर जदयू ने ट्विटर बम फोड़ दिया है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने अपने एक ट्विट में लिखा कि-‘ तेजस्वी यादव जी जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज जितनी मशक्कत कर रहे हैं उसका दस फीसद भी पहले कर लिया होता तो आज आप नौंवी फेल नहीं होते। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि एक नन मैट्रिक देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का युवा नेतृत्व तय करने निकला है।
करप्शन के पोस्ट ब्वाॅय हीं रहेंगे तेजस्वी
वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने लिखा कि तेजस्वी जी, बिहार में आपको कोई गंभीरता से नहीं ले रहा इसलिए दिल्ली की मीडिया में स्पेस तलाश रहे हैं? सुना है आजकल आप खबर छपवाने के लिए तुरंत दिल्ली का टिकट काटकर चले जाते हैं। आप कितनाभी प्रयास कर लें रहेंगे करप्शन के पोस्टर ब्वाॅय हीं।’