बिहार ब्रेकिंग
बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के आपदा से बचाव हेतु एक वार्षिक कैलंडर बनाई गई है जिसके तहत बच्चों को समय समय पर आपदा, आपदा के कारण एवं इससे बचाव की जानकारी दी जा सके। इसी क्रम में बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड के रानी दो पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित में प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी के द्वारा एक वर्ग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच लोकप्रिय कार्टून मोटू-पतलू के माध्यम से बच्चों को लू, लू लगने का कारण एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कक्षा में अपने बीच मोटू-पतलू को पाकर बच्चे भी हर्षित दिखे एवं शिक्षकों के द्वारा बताई जा रही बातों को दिलचस्पी से सुन व समझ रहे थे। वर्ग कार्यक्रम के दौरान मोटू-पतलू ने बच्चों को बताया कि अधिक धुप और गर्मी के समय में धूप में बाहर निकलने पर लू लगने का खतरा बना रहता है। अगर लू लग जाये तो लोग बीमार पड़ जाते हैं। लू लगने से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए साथ ही जब कभी बाहर निकलें तो अपने साथ पानी, और छाता जरुर रखें। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने कक्षा में ताली के साथ मोटू-पतलू का स्वागत किया एवं मोटू-पतलू के द्वारा बताई जा रही हर बात पर जोर से आवाज देकर समझने की सहमति भी दे रहे थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मोटू-पतलू ने जब लू, इसके कारण एवं इससे बचाव के सारे उपाय बता दिए तो बच्चों ने एक बार फिर से ताली बजा कर मोटू-पतलू को धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी ने बताया कि इसके लिए विद्यालयों में एक फोकल शिक्षक नामित किया जाता है जो कि प्रत्येक शनिवार को बच्चों को आपदाओं से बचाव के बारे में बताते हैं। इसे सुरक्षित शनिवार कहते हैं।