बिहार ब्रेकिंग
बेगूसराय जिलांतर्गत बछवाड़ा प्रखंड परिसर में स्थित अंबेडकर भवन में रविवार को तेघड़ा अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत बछवाड़ा, तेघड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक एवं बरौनी प्रखंड के पत्रकार शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों के हक एवं उनके अधिकारों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र का सच्चा सिपाही है। हमें जरूरत है कि हम एकजुट रहें ताकि अगर किसी के ऊपर कोई आपत्ति विपत्ति आती है तो हम उसका डट कर मुकाबला करें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं जिला देवेंद्र कुमार ने कहा कि हमें अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। अगर हम पत्रकारिता के सिद्धांतों को नजरंदाज न करें तो हमें किसी अधिकारी का मोहताज नहीं होना पड़ेगा। हम समाज का आइना हैं और समाज के हर तबके का ध्यान रख निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा दायित्व है। इसके साथ ही डब्लू कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला पत्रकार संघ जिला भर के पत्रकारों का संगठन है और यह जिला के पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा है। हमें हमेशा एकजुट होकर रहना चाहिए और इसके साथ ही हमें समाज के हित में खबर बनाना चाहिए इसके साथ ही हमें निष्पक्ष भी रहना चाहिए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं विजय भारती ने अनुमंडल पत्रकार संघ के कार्यालय निर्माण पर जोड़ देते हुए कहा कि अभी के समय में सख्त आवश्यकता है कि अनुमंडल पत्रकार संघ का कार्यालय अच्छे से बने इसके लिए हमें अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहिए। हमें हर समय एकजुट होकर रहना चाहिए, अगर हम एकजुट नहीं रहेंगे तो हम कमजोर पड़ते चले जायेंगे जिसका फायदा समाज में दीमक की तरह काम करने वाले असामाजिक तत्व उठाएंगे। वहीं मोहन झा ने कहा कि आज के समय में कुछ पत्रकार पत्रकारिता के स्तर को इस तरह से गिरा रहे हैं जैसे कि हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं है इसलिए सबसे पहले जरुरी है कि हम अपने इज्जत को बचाएं। एक समय था जब पत्रकारों को इज्जत की नजर से देखा जाता था जबकि आज घृणा के नजर से देखा जाता है। आज जरूरी है कि हम एकजुट होकर पत्रकार और पत्रकारिता के स्तर को उठाएं और अपनी खोई हुई इज्जत को वापस पाएं। वहीं मंजेश कुमार ने कहा कि पत्रकार न तो निरीह है और न ही बेचारा बस दिक्कत है कि आज के पत्रकार अपने सिद्धांतों को छोड़कर चल रहे हैं। अगर पत्रकार अपने सिद्धांतों पर चलना शुरू कर दें तो कोई अधिकारी या आमजन क्या पूरी दुनिया एक बार फिर से पत्रकारों के सामने नतमस्तक होगी और पत्रकारिता जगत अपने आप पर गर्व करेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बैठक में जिला पत्रकार संघ के अनुमंडल अध्यक्ष शशिभूषण भारद्वाज, सुमित कुमार बबलू, देवेंद्र कुमार, डब्लू कुमार, मंजेश कुमार, पंकज कुमार, सुनील सुशांत, अभिषेक कुमार, विकास वागीश, चंदन शर्मा, प्रभात कुमार, अनंत कुमार, गौतम कुमार, शशिभूषण भारद्वाज, मुकेश चौधरी, शमशुल कमर, सुजीत कुमार, गणेश प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।