बिहार ब्रेकिंग
बिहार में शराबबंदी है, पूरा शासन और प्रशासन शराबबंदी को सफल बनाने में जुटी हुई है लेकिन अवैध शराब के धंधेबाज अवैध कारोबार से तो बाज नहीं ही आ रहे हैं उल्टे अब छापेमारी में जाने वाली पुलिस टीम पर हमला भी करने लगे हैं। ताजा मामला है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा की जहां शराब की सूचना पर छापेमारी में गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला बोल दिया। शराब तस्करों और ग्रामीणों के हमले में थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में नालंदा जिले के परवलपुर थाने के मानिकपुर गांव में शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी गांव में छापेमारी करने पहुंचे। पुलिस ने मौके से 10 लीटर देसी शराब बरामद की, इसी के साथ अवैध रूप से शराब कारोबार करने के आरोप में मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस मंटू को गिरफ्तार कर ला रही थी, तभी गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष, युवक मंटू को छुड़ाने के लिए आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट, पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी रमन प्रकाश वशिष्ठ सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें संतोष कुमार और बैजनाथ राम की हालत नाजुक है, जबकि सब इंस्पेक्टर सीके सिंह, एएसआई बिजेंदर दास, अरविंद सिंह, गोरे लाल यादव, उमेश प्रसाद, विशाल कुमार, विजय यादव घायल हैं। इनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर में कराया जा रहा है।