बिहार ब्रेकिंग
बिहार के छात्रों ने देश समेत विदेशों में भी हमेशा बिहार के टैलेंट का पताका लहराते रहे हैं। अब इस मे एक नया आयाम जोड़ दिया है आईआईटी पटना ने। आईआईटी पटना के नौ छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन ने 44 लाख रुपये सालाना से अधिक का पैकेज दिया है। फरवरी महीने में शुरू हुई कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में अमेजन ने आईआईटी पटना के बीटेक के 9 छात्रों को अंतिम रूप से चयनित किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अमेजन में चयनित होने वाले छात्रों में कंप्यूटर साइंस के 5 छात्र, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन एवं सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र हैं। सभी चयनित छात्रों को अमेजन में 44.14 लाख रुपये सालाना सैलरी ऑफर किया है। बता दें कि चार चरणों में आयोजित सेलेक्शन प्रोसेस में हर दौर एलिमिनेशन राउंड था। पहला चरण ऑनलाइन असेसमेंट का था जबकि अगला सभी तीन चरण टेक्निकल इंटरव्यू का।