बिहार ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बोधगया में नवनिर्मित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का लोकार्पण करेंगे। महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, गया के सांसद विजय कुमार, बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी समेत आमजन मौजूद रहेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आपको बताते चलें कि 150 करोड़ रुपए के लागत से 18 हजार वर्गफुट में निर्मित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र दुनिया के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। यहां विदेशों से लाए गए उपकरण और बेहतरीन कुर्सियां लगाई गई है। यहां पर्यटक गीत संगीत नाटक और प्रदर्शनियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है इसके अलावा 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था इंडोर डायनिंग हॉल में की गई है। 150 वर्ग मीटर एरिया में वीआईपी लाउंज भी बनाया गया है इसके साथ ही 900 वर्ग मीटर वाले तीन मल्टीपरपज हॉल, 400 वर्ग मीटर वाले साथ मीटिंग और कॉन्फ्रेंस हॉल, खूबसूरत पार्क, गाड़ियों का पार्किंग एरिया, बैंक्विट लॉन, थीम गार्डन, आउटडोर एग्जीबिशन, वेटिंग एरिया और लॉबी की सुविधा बनाई गई है।