बिहार ब्रेकिंग
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है झारखंड में स्थित बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर से जहाँ त्रिकुट पर्वत पर रोपवे का ट्रॉली टूट जाने से कई लोग घायल हो गये हैं वहीं कई लोग रोपवे में फंसे हुए हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल रेस्क्यू में जुट गई है। बताया जाता है कि रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। लोग रोपवे के माध्यम से त्रिकुट पहाड़ पर चढ़ और उतर रहे थे इसी बीच दो ट्रॉली आपस में टकरा गई जिसमें एक ट्रॉली टूट गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉली टूटने से करीब 8 लोग घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है वहीँ रोपवे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। हालांकि देवघर डीसी ने बताया है कि घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ लोग रोपवे के ट्रॉली में फंसे हुए हैं। एनडीआरआफ की टीम की मदद से उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि रोपवे का एक ट्रॉली जगह से खिसक जाने के कारण ये हादसा हुआ है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बता दें कि त्रिकूट पर्वत दुमका रोड पर देवघर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तीन शिखरों का पर्वत होने के कारण इस पहाड़ को त्रिकुट पहाड़ के नाम से जाना जाता है। इस पहाड़ की तीनों चोटियों में सबसे ऊंची चोटी 2470 फीट की है। त्रिकुट रोपवे भारत का सबसे ऊंचा ऊर्ध्वाधर रोपवे है। जिसका अधिकतम लेंस कोण 44 डिग्री है. रोपवे की लंबाई 766 मीटर (2512 फीट) है।