बिहार ब्रेकिंग
बिहार के मुंगेर में अवैध गन निर्माण फैक्ट्री के बारे में कौन नहीं जानता है। मुंगेर में बनी गन बिहार समेत पुरे देश में सप्लाई किया जाता है और पुलिस लगातार इनके विरुद्ध अभियान चंला कर इनका भंडा फोड़ करते रहती है। अभी शनिवार की देर रात एक बार फिर से मुंगेर में एक अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है और भारी मात्रा में अवैध हथियार भी जप्त किये गये हैं। बीती रात एसटीएफ और जिला पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर और माधोपुर इलाके में छापेमारी कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस ने इनके पास से 180 जिंदा कारतूस, एक डीबीएल गन का बैरल, एक डीबीएल गन का बट, 50 हजार कैश और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जब्त कारतूसों में .315 बोर की 100 और 12 बोर की 80 गोलियां शामिल हैं। मामले में कोतवाली थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीन लोगों में से दो लोग प्रकाश शर्मा और सुजीत शर्मा एक बन्दुक निर्माण कंपनी के मालिक हैं और वैध लाइसेंस के आड़ में अवैध हथियारों का निर्माण और तस्करी में संलिप्त हैं। पुलिस अब इन कंपनी मालिकों के हथियार लाइसेंस को रद्द कर जांच की कार्रवाई में जुट गई है।