
बिहार ब्रेकिंग

कर्णाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा इमेल मिला है। धमकी भरा ईमेल स्कूलों को शुक्रवार को 10:15 से 11:00 बजे के बीच अलग अलग ईमेल आईडी से मिली है। धमकी भरा इमेल मिलने के बाद सभी स्कूलों को तत्काल खाली करवा लिया गया है इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं बम स्क्वाड की टीम पहुँच चुकी है। धमकी भरा इमेल बंगलुरु स्थित बेंगलुरू ईस्ट में डीपीएस, महादेवपुरा का गोपालन इंटरनैशनल स्कूल, मराठाहल्ली का ही न्यू एकैडमी स्कूल, गोविंदपुरा का इंडियन पब्लिक स्कूल, हेन्नूर का सेंट विंसेंट पॉल स्कूल और एबेंजर इंटरनेशनल स्कूल को मिला है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इमेल में लिखा है कि ‘आपके स्कूल में शक्तिशाली बम लगाया गया है। ध्यान रखें यह मजाक नहीं है। जल्दी से पुलिस बुलाओ। सैकड़ों जिंदगी प्रभावित हो सकती है उनमे से एक आप भी हो। सब कुछ आपके हाथ में है। पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि यह पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसी ने झांसा देने के लिए तो यह सब नहीं किया है।