बिहार ब्रेकिंग
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है झारखंड की राजधानी रांची स्थित उच्च न्यायलय से जहां राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में लालू यादव के जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो रही थी लेकिन अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई की डेट बढ़ा दी है। लालू यादव की जमानत याचिका पर अब सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर ऑब्जेक्शन किया था और कोर्ट से कुछ समय की मांग की थी। कोर्ट ने इसलिए लालू यादव की जमानत याचिका पर आज की सुनवाई को आगामी 22 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है और सीबीआई को काउंटर एफिटडेविट फाइल करने का अंतिम मौका दिया है। बता दें कि पिछले सप्ताह न्यायाधीश के उपलब्ध नहीं होने से लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को 21 फरवरी को सजा सुनायी गयी थी। इस मामले में उन्हें पांच साल की सजा हुई है। साथ ही लालू यादव पर जुर्माना भी लगाया गया है।