बिहार ब्रेकिंग
बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से 24 सीटों पर विधान परिषद सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम चार बजे से थम गया। चुनाव के लिये सोमवार को मतदान होना है। सोमवार को मतदान बिहार के 534 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी। चुनाव प्रचार थमने का साथ ही सार्वजनिक सभा, मीटिंग इत्यादि पर रोक लग गयी। अब प्रत्याशी केवल घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं। चुनाव में 187 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 134106 मतदाता करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पटना से 6, नालंदा से 5, गया-जहानाबाद-अरवल से 5, औरंगाबाद से 8, नवादा से 11, भोजपुर-बक्सर से 2, रोहतास-कैमूर से 9, सारण से 8, सीवान से 8, गोपालगंज से 6, पश्चिम चंपारण से 7, पूर्वी चंपारण से 7, मुजफ्फरपुर से 6, वैशाली से 6, सीतामढ़ी-शिवहर से 5, दरभंगा से 13, समस्तीपुर से 8, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से 13, बेगूसराय-खगड़िया से 12, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से 14, भागलपुर-बांका से 7, मधुबनी से 6, पूर्णिया-अररिया सह किशनगंज से 7 और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।