
बिहार डेस्कः एक कमाल की तैयारी में लालू के लाल घंटो जिम मंे अपना वक्त बीता रहे हैं। दरअसल बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों राजनीति राजनीति से इतर अभिनय की दुनिया में प्रवेश की तैयारी में जुटे हंै। हाल हीं में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘रूद्रा द अवतार’ का एक पोस्टर जारी किया था। खबर है कि जल्द हीं इस फिल्म की शुटिंग शुरू होने वाली है जिसमें तेजप्रताप यादव मुख्य भूमिका में होंगे।तेज प्रताप अपनी आने वाली फिल्म श्रुद्रा दी अवतारश् के लिए आजकल घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. तेज प्रताप रोज सुबह रोज जिम पहुंच जाते हैं और घंटों वहां वर्कआउट कर रहे हैं. जिम में उनके साथ दो ट्रेनर पूरे वक्त मौजूद रहते हैं जो, वर्कआउट के टीप तेज प्रताप को देते रहते हैं.
