बिहार ब्रेकिंग
रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र बाढ़ अंतर्गत बख्तियारपुर के दौरे पर थे। इस दौरान वे अपने पुराने सहयोगियों समेत स्थानीय लोगों से मुलाकात किया एवं उनकी समस्याएं भी सुनीं। मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत भी की एवं उन्हें भरोसा दिलाया कि वे लोगों की हर समस्या का समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़ मुख्यमंत्री पर हमला करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ में पता चला कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
युवक की मानसिक स्थिति जानने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी दरियादिली दिखाई और उसके ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई न करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री पर हमला करने की कोशिश करने वाला आरोपी युवक बख्तियारपुर का रहने वाला शंकर कुमार वर्मा उर्फ़ छोटू है जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुख्यमंत्री ने शंकर के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। साथ ही शंकर के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। अब तक की जाँच में सामने आया है की शंकर की बीमारी की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। एक बार वह छत से कूद गया था इसके अलावा उसने एक बार फाँसी लगा कर जान देने की भी कोशिश की थी। पटना जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर शंकर के खिलाफ कोई करवाई नहीं की जा रही है। उसके परिजनों से संपर्क कर उसकी इलाज की व्यवस्था की जा रही है।