बिहार ब्रेकिंग
एक तरफ बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भाजपा के साथ तनातनी कर रहे थे लेकिन इसी बीच में उन्हें अपनी ही पार्टी के सदस्यों ने जोर का झटका दे दिया है। वीआईपी के तीनों विधायकों ने वीआइपी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए। यूपी चुनाव की चहलकदमी शुरू होते ही मुकेश सहनी ने भाजपा के साथ तनातनी शुरू कर दी थी जिसके बाद बिहार में भी दोनों दलों के रिश्ते में खटास आई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एमएलसी चुनाव में सीट बंटवारे के बाद यह खटास इस कदर बढ़ गया कि मुकेश सहनी ने भाजपा के खिलाफ़ अपने उम्मीदवार उतार डाला जिसके बाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने वीआईपी से बोचहां सीट छीन ली थी। और अब वीआईपी के तीनों विधायकों राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्रीलाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचकर उन्हें पत्र सौंपा, जिसके बाद विधानसभा में वीआईपी के तीनों विधायकों को बीजेपी विधायक दल में विलय को मंजूरी दे दी गई।