बिहार ब्रेकिंग
देश में विलुप्त होती कलाओं का संवर्धन एवं संरक्षण अति आवश्यक है। सरकार के साथ साथ सजग नागरिकों का भी कर्तव्य है कि इस ओर शिद्दत से ध्यान दे। उपरोक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के सुप्रसिद्ध फ़िल्मकार, अभिनेता- निर्देशक डॉ राजेश अस्थाना ने मोतिहारी के टाउन हॉल मैदान में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय एवम सिक्की कला हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मधुबनी के द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिल्प बिक्री सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। उपस्थित शिल्प कलाकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रतीक हमारे प्राचीन कलाओं को बढ़ावा एवं बाजार के मांग को देखते हुए परिर्वतन कराना है। उन्होंने शिल्प कलाकारों के मनोबल को बढ़ाने हेतु जगह मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को बधाई दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मोतिहारी नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि उपस्थित सभी कलाकारों को समयरूप परिवर्तन एवं उपयोगी पारंपरिक शिल्प कलाओं को संरक्षित करते हुए तकनीकी के इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे सभी शिल्पकारों को अवगत कराया तथा बताया कि कैसे सभी लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें। मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व के सबसे तेज चित्रकार परम शाह ने कलाकारों को रोजगारपरक बनाने हेतु इस तरह के आयोजन पर विशेष जोर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सिक्की कला हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, मधुबनी की निदेशिका मंजू देवी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदर्शनी के प्रबंध निदेशक संजीव गुरक्किया ने बताया कि यह प्रदर्शनी 19 से 28 मार्च तक चलेगा जिसमें शिल्प के अलग अलग क्षेत्र से आये करीब 30 महिला शिल्पकारों ने भाग लिया है। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र कुमार ने किया। मौके पर रोहित चौधरी, दिलीप, रिंकू गिरी, मिठू गुप्ता समेत काफी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।