बिहार ब्रेकिंग
बिहार में शराबबंदी है बावजूद इसके अवैध शराब के कारोबार और इसके उपयोग में कमी नहीं आ रही है। प्रशासन शराबबंदी को लागू करवाने के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रही है लेकिन इसका असर फीका ही है। होली के अवसर पर प्रशासन ने पहले से कमर कस रखी थी लेकिन अवैध शराब के कारोबार और उपयोग में कोई कमी नहीं आई। इसका प्रमाण है होली के अवसर पर अवैध और जहरीली शराब से हुई मौत। खबरों के अनुसार होली के अवसर पर अवैध और जहरीली शराब से राज्य भर में कुल 19 लोगों की जान चली गई। जहरीली शराब से मौत का मामला राज्य के बांका, भागलपुर और मधेपुरा जिला से सामने आया है। हालांकि जहरीली शराब से हुई इन मौतों की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है लेकिन मृतक के परिजनों ने अवैध शराब से मौत का मामला ही बता रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग गांवों में संदिग्ध अवस्था में आठ लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोगों में एक जैसे लक्षण दिखाई दिए। सभी पेट दर्द, उल्टी होना एवं आंखों की रोशनी चले जाने की शिकायत कर रहे थे। कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जबकि कुछ को भागलपुर रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई। भागलपुर जिले में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। स्थानीय लोग शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। विश्वविद्यालय क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में पांच की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। इसमें एक की शनिवार की शाम और चार की रविवार की सुबह मौत हुई है। इसके अलावा नारायणपुर प्रखंड में भी दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। एक की मौत शनिवार की शाम और दूसरे की मौत रविवार की सुबह हुई है। चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है। बताया जाता है कि ये मौत जहरीली शराब से हुई है। सूत्रों की माने तो होली में जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हुए। जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। 3 मृतक एक गावँ दिग्घी के बताए जा रहे हैं जबकि एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 के निवासी हैं। हालांकि शराब से मौत के बारे में पुलिस और परिजन इंकार कर रहे हैं। लेकिन हर शव को पुलिस आनन फानन में रात के अंधेरे में जलाया गया।