बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा
बाढ़ के सुप्रसिद्ध जल गोविंद मठ से दो माह पहले अष्टधातु की बहु कीमती 9 मूर्तियां को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। जिसे पुलिस आज तक खोजने में नाकामयाब रही।
बीती रात्रि चोरों ने मूर्ति ना बिकने पर एनएच 31 के जल गोविंद गांव के किनारे 6 मूर्तियां फेंककर भागे जिसमे कुछ मूर्तियां हुई है क्षतिग्रस्त। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मूर्तियों को मठ पहुंचाया गया, वहीं पुलिस की नाकामयाबी और कार्यशैली पर ग्रामीण अब सवाल उठा रहे हैं और यह कह रहे हैं कि सबकी रक्षा करने वाले ठाकुर जी ने अपनी रक्षा खुद की।