बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-पटना
काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मोकामा थाना के गेट पर ही डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दरियापुर निवासी ट्रांसपोर्टर विनय कुमार ने बताया कि वे भारतीय स्टेट बैंक की मोकामा शाखा डेढ़ लाख रूपए निकाल कर जा रहे थे। विनय कुमार मूल रूप से मोकामा थाना के गुरुदेव टोला के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल दरियापुर में मकान बनाकर रहते हैं। बैंक से पैसे निकालने के बाद वे गुरुदेव टोला स्थित अपने चचेरे भाई से मिलने जा रहे थे। बैंक से मोकामा थाना होते हुए उन्हें गुरुदेव टोला जाना था। थाना के गेट से बमुश्किल पांच कदम आगे बढ़ते ही पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और रुपए लूट कर चलते बने। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। पीड़ित ट्रांसपोर्टर विनय कुमार ने बदमाशों का पीछा भी किया। थाना चौक से परशुराम स्थान तक वह अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा करते हुए आए लेकिन बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार चलते हुए निकल भागे और उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना के बाद पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने मोकामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
बैंक से नजर रख रहा था लाइनर निकलते ही किया इशारा
लूट की घटना को भले ही दो बदमाशों ने अंजाम दिया हो लेकिन इस घटना में एक तीसरा शख्स भी शामिल था। तीसरा शख्स लाइनर की भूमिका निभा रहा था। मिली जानकारियों के अनुसार पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि जिन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था वे बैंक में नजर नहीं आए थे। संभावना जताई जा रही है कि किसी तीसरे शख्स ने बैंक के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने का काम किया था और मौका मिलते ही उसने दोनों साथियों को इशारा किया। सूत्रों की मानें तो जिस तरह से घटना हुई उससे साफ है कि कोई तीसरा शख्स जरूर इस घटना में शामिल है। ट्रांसपोर्टर बैंक में पैसे निकाल रहा था और उसके पैसे निकालते ही अंदर मौजूद रहे लाइनर ने बाहर मौजूद अपने साथियों को सूचना दे दी। पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि जिन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था वे बाजार में आगे पीछे चल रहे थे लेकिन बाजार में भीड़ ज्यादा होने के कारण घटना को अंजाम नहीं दिया गया। मोकामा थाना के बिलकुल गेट के पास इस घटना को अंजाम दिया गया क्योंकि वहां इतनी भीड़ नहीं होती है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है वारदात
मोकामा थाना के सामने एक बाइक शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में लूट की यह घटना कैद हो गई है। फुटेज में भी दिख रहा है कि ट्रांसपोर्टर विनय सिंह अपनी बाइक से आ रहे हैं। थाना का गेट पाास करते ही बाइक सवार बदमाश उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लेते हैं और रुपए से भरा थैला छीनकर निकल भागते हैं। अचानक थैला छीनने से ट्रांसपोर्टर की बाइक असंतुलित भी होती है लेकिन इसके बावजूद वे बदमाशों का पीछा करते हैं। थाना चौक पर मौजूद रहे लोगों ने भी बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन लहरिया कट अंदाज में बाइक चलाते हुए बदमाश निकल भागे।
पहले भी हो चुकी है कई वारदातें
मोकामा में इस तरह की कई वारदातें पहले भी हो चुकी हैं। गुरुदेव टोला निवासी मूंगफली बेचने वाले के रुपए भी इसी तरह लूट लिए गए थे। जमीन बेचकर उसने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा किए थे। वह बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था और इसी दौरान बदमाशों ने उसके पैसे लूट लिए थे। रिटायर्ड रेलकर्मी के पैसे भी स्टेशन के पास छीन लिए गए थे। पिछले एक साल में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है लेकिन एक घटना का भी उद्भेदन नहीं हुआ है और ना ही कभी किसी की गिरफ्तारी हुई है।