बिहार ब्रेकिंग
बिहार की मुख्य सत्ताधारी दल जदयू अब राष्ट्रीय पार्टी बनने की होड़ में है और उम्मीदतया अगले वर्ष जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी मिल जाएगा। जदयू बिहार के साथ ही अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में अपना पैर जमा चुकी है। अब किसी एक राज्य में जदयू को 6 प्रतिशत वोट आते ही जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा। अगले एक वर्ष में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड में चुनाव होने हैं। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि जदयू का फोकस छोटे राज्यों पर है, जहां छह प्रतिशत वोट मिलना मुश्किल नहीं है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लोकसभा चुनाव में जदयू को बिहार में 21.81 प्रतिशत वोट मिले थे और 16 सांसदों के साथ वह भाजपा के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले राजद को लोकसभा चुनाव में महज 15.36 प्रतिशत ही वोट मिल सके थे। राजनीतिक विश्लेषक के मुताबिक मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस के बाद जदयू तीसरा बड़ा दल बन गया है। विदित हो कि इससे पहले राजद के वर्ष 2010 तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा था लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की राजनीति से किनारा कर लिया था जिसके बाद वह राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही। उस समय राजद की झारखंड, मणिपुर और नगालैंड में भी उसका दबदबा था, लेकिन उसके बाद हनक धीरे-धीरे कमतर होती गई।