सेंट्रल डेस्कः जेएनयू यानि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी। देश में इस विश्वविद्यालय की अपनी एक साख है लेकिन अब जब इस विश्वविद्यालय का नाम सामने आता है तो हाल के दिनों में उससे जुड़े और उन विवादों से जुड़े चेहरे सामने आ जाते हैं। जेएनयू का नाम लेने पर सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है वो है जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार का। जेएनयू से जुड़े विवाद में जेल जाने वाले बिहार के बेगूसराय के कन्हैया अब अपनी शानदार भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या तेजस्वी यादव को भी दिल्ली के जेएनयू में अपना कन्हैया मिल गया है। कन्हैया यानि विरोधियों पर आक्रामक हमले करने वाला कन्हैया, भाषणों से महफिल लूटने वाला कन्हैया और बातों और तर्कों से विरोधियों को धराशायी करने वाला कन्हैया। यह सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली के जेएनयू में जयंत जिज्ञासू की बहुत चर्चा हैै। जेएनयू में दिये उनके भाषण वायरल हो गये या यूं कहें कि महफिल तो महफिल सोशल मीडिया का मंच भी लूट ले गये। खुद तेजस्वी यादव ने उस भाषण को शेयर किया है।
कौन हैं जयंत जिज्ञासु
छात्र राजद पहली बार जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में ताल ठोंक रही है। पार्टी की तरफ से जयंत जिज्ञासु अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) पद के उम्मीदवार हैं।
चुनाव से पहले बने हीरो
जिज्ञासु चुनाव से पहले ही सोशल मीडिया के हीरो बन गए हैं। दरअसल, जेएनयू में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान से पहले जेएनयू कैंपस में प्रेजिडेंशियल डिबेट होता है। इस डिबेट में अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। इस बार के चुनाव के लिए यह डिबेट 11 सितंबर की रात शुरू हुई। इस डिबेट में जिज्ञासु ने ऐसा भाषण दिया कि उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। पार्टी के उम्मीदवार जयंत जिज्ञासु ने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की सरकार को समझना होगा कि हमें सस्ते डाटा की उतनी जरूरत नहीं है जितनी सस्ते आटा की है। इसके साथ ही बिहार के कर्पूरी ठाकुर समेत अन्य महापुरुषों का भी जिक्र किया।
कन्हैया के दोस्त रहे हैं जयंत जिज्ञासु
बता दें कि छात्र राजद के उम्मीदवार जयंत जिज्ञासु लंबे समय तक छात्र नेता कन्हैया कुमार के साथ भी जुड़े थे, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने कन्हैया कुमार और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के छात्र संगठन ।प्ैथ् से इस्तीफा दे दिया था। जयंत ने कन्हैया और पार्टी पर जातिवादी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कन्हैया कुमार संगठन और पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं। उनकी शिकायतों को पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया। बता दें कि इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कहां से की है पढ़ाई
जिज्ञासु ने भागलपुर के तिलका मांझी कॉलेज से बीए इंग्लिश आॅनर्स की पढ़ाई की है। इसके अलावा आईआईएमसी से पत्रकारिता में डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वह जेएनयू में पढ़ रहे हैं। बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे 16 सितंबर की शाम तक घोषित होंगे।