बिहार ब्रेकिंग
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में रेलवे ने छात्रों की मांग मान ली है। रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि गैर तकनीकी श्रेणी में खाली सीट से 20 गुना अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का मौका देगा। बताया जा रहा है कि इस संबंध में सोमवार को रेल मंत्री ने बैठक बुलाई थी, जिसमें अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को मौका देने पर रेल अधिकारियों में सहमति बन गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अगले कुछ दिन में इस संबंध में अधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। विदित हो कि जनवरी में बिहार, झारखंड और यूपी में आंदोलन करने वाले अधिकतर अभ्यर्थियों की यही प्रमुख मांग रही है। रेलवे का यह फैसला नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की बड़ी जीत मानी जा रही है।