बिहार ब्रेकिंग
समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में संवाद बहुत ठीक ढंग से हो रहा है। सब जगह हम जीविका की दीदियों की बात सुने। उन्होंने अपना अनुभव बताया कि वे कैसी खराब स्थिति में थीं, उनकी स्थिति कैसे सुधरी है, कैसे काम हो रहा है इन सब चीजों के बारे में बता रही हैं। सतत् जीविकोपार्जन योजना जो हमलोगों ने 2018 में शुरू किया उसके बारे में बता रही हैं। वे शराबबंदी के बारे में बता रही हैं। बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ बोल रही हैं। यह अच्छी बात है, हमलोगों का यह उद्देश्य है। विकास का काम, लॉ एण्ड ऑर्डर का काम ये सब निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि सिर्फ आप विकास का काम करियेगा और समाज सुधार का काम नहीं होगा तो उससे प्रेम और भाईचारे का माहौल नहीं पैदा होगा इसलिये इस काम को करना बहुत जरूरी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमलोग शुरू से इस तरह का अभियान चलाते रहे हैं और इसे फिर शुरू कर दिया है। इस तरह से यह अभियान चलता रहेगा तो समाज में इतनी जागृति आयेगी कि बाल विवाह से मुक्ति होगी, दहेज प्रथा से भी मुक्ति होगी और नशामुक्ति का जो अभियान है उसमें भी सफलता मिलेगी। हमने 2018 का फिगर लिया था उसके अनुसार शराबबंदी के बाद 1 करोड़ 84 लाख लोगों ने शराब छोड़ा। हमने फिर कहा है कि अध्ययन कर लीजिये कि कितने लोगों ने शराब छोड़ा। कुछ गड़बड़ करने वाले लोग तो होते ही हैं, वो अलग बात है लेकिन अभियान सबसे जरूरी चीज है। यह निरंतर जारी रहेगा तो लोग इसको समझेंगे। महिलाओं की इसमें बड़ी भूमिका है, पुरुषों की भी भूमिका है, मुझको भरोसा है कि सबलोग मिलकर इस काम को करेंगे। जीविका की दीदियों के कहने पर ही शराबबंदी लागू किया गया है। हमने 12 जगह जाना तय किया था, आज 12वां कार्यक्रम पूरा हो गया।