बिहार ब्रेकिंग
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद चंदूलाल साहु के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव निर्देश पर राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर झारखंड में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की मांग एवं पंचायत चुनाव में भी ओबीसी 27% आरक्षण देकर चुनाव कराने की मांग को रखते हुए ओबीसी मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने राज्यपाल से कहा कि झारखंड सरकार ने रघुवर दास सरकार के समय शुरू किये गए पिछड़ा वर्ग आबादी सर्वे को बंद कर दिया है जिससे पिछड़ा वर्ग में रोष व्याप्त है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने के तुरंत बाद आरक्षण देने के नाम पर झूठा दिलासा दिया और जनता को ठगा है। 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं हो रही है। एक साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने और नियुक्ति वर्ष का प्रॉपेगैंडा के नाम पर युवाओं को झूठा अश्वासन दे रही है। स्नातक और स्नातकोत्तर पास बेरोजगारों को 5 हज़ार और 7 हज़ार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके मुकर गई। पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से पंचायत चुनाव टाल रही है यह राज्य सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। इसलिए ओबीसी मोर्चा यह मांग करती है कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 27% आरक्षण मिले और ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव करवाने का निर्देश दें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देव नारायण प्रजापति, झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री व भाजपा रामगढ़ जिला संगठन प्रभारी शशि भूषण भगत, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक साहु, सह कोषाध्यक्ष पंकज सोनी, डॉ शुभाष साहू, सुरेश प्रसाद, रमेश बर्मन, सुधीर यादव, पूजा सोनी, बलराम प्रसाद, अजय कु प्रजापति, तमरेश्वर प्रजापति, अमन कु वर्मा, पप्पू प्रसाद, संजय साहु, बिनोद साहु, नरेंद्र प्रसाद साहु आदि मौजूद रहे।