बिहार ब्रेकिंग
रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के दरियापुर गोला ब्रह्मस्थान मंदिर के समीप नवनिर्मित ब्लड बैंक ‘बैंक ब्लड सेंटर’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति के इस सार्थक पहल की सराहना की और कहा कि ब्लड सेंटर का संचालन समाज के हित में निःस्वार्थ भाव से सेवा करता रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व ओ पी साह की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में मां वैष्णो देवी सेवा समिति उत्कृष्ट कार्य कर रही है। यह ब्लड बैंक बिहार का मॉडल ब्लड बैंक होगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह शरीर नश्वर है। मानव कल्याण में रक्त एवं अंगों के दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। इस मौके पर अपना 119वां रक्तदान करने महाराष्ट्र से चल कर बिहार आये रक्तवीर प्रकाश नाडर ने रक्तदान किया। प्रकाश नाडर ने बताया कि महाराष्ट्र से अन्य राज्यों में जाकर रक्तदान करने के अभियान में बिहार 22वां राज्य है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि समय पर रक्त प्राप्त होने से हजारों जिंदगी बचाई जा सकती है। इस कड़ी में मां ब्लड सेंटर उपयोगी साबित होगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस प्रकार की सामाजिक पहल की आवश्यकता है और इसमें हरसंभव सहायता की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम में विधान पार्षद लल्लन सर्राफ, संस्था संस्थापक मुकेश हिसारिया, अध्यक्ष सुशील सुंदरका, सचिव कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे।