बिहार ब्रेकिंग
बिहार सरकार में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को राजधानी पटना के पटना विमेंस कॉलेज में विज्ञान उत्सव 2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय की यह मांग है कि हम विज्ञान के महत्त्व को जानें और विज्ञान का सकारात्मक एवं रचनात्मक प्रयोग करें। विज्ञान के माध्यम से मानवता की स्थापना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। एक बेहतर शैक्षणिक संस्थान की यह पहचान होती है कि वो अपने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अपार संभावनाएं मुहैया कराती हैं। हरसंभव प्रयास करती है कि छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि के अवसर प्रदान हों।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पटना वीमेंस कॉलेज बिहार के प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक हैं। यहाँ की छात्राओं ने शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। महाविद्यालय का भव्य भवन जिस प्रकार यहाँ की शिक्षा, वातावरण एवं अनुशासन भी अत्यंत सराहनीय है। यह महाविद्यालय स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। यहाँ की बच्चियों ने देश-विदेश में कॉलेज का नाम रौशन किया है। आज पटना विमेंस कालेज द्वारा आयोजित ‘विज्ञान उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होकर देश के भविष्य का हौसला बढाने का अवसर मिला। मैं महाविद्यालय की प्राचार्या एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को ‘विज्ञान उत्सव’ जैसे महत्वपूर्ण और सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रोफेसर अमरेन्द्र मिश्रा, पटना विमेंस कालेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि, संस्थान की डीन और भौतिकी विभाग की एचओडी डॉ अपराजिता कृष्णा, जीव विज्ञान डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ शोभा श्रीवास्तव, माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ जया फिलिप, भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ कविता वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।