बिहार ब्रेकिंग
यूक्रेन में युद्ध की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने वहां से अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए शुक्रवार को घोषणा किया था कि यूक्रेन में फंसे बिहार के सभी लोगों के वापसी का पूरा खर्च बिहार सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही शनिवार को राज्य सरकार ने यूक्रेन से वापसी के लिए किसी भी तरह के मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर दी गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुख्यमंत्री कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लिखा है कि ‘यूक्रेन में वर्त्तमान संकट की स्थिति को देखते हुए, यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बिहार के छात्र/निवासी निम्न हेल्पलाइन नंबर पर सहायता हेतु संपर्क कर सकते हैं।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
ये हैं हेल्पलाइन नंबर-
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, पटना, बिहार – 0612- 2294204, 0612 1070 (टॉल फ्री), +91 7070290170
ईमेल आईडी- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in
बिहार भवन, नई दिल्ली – +91 7217788114
ईमेल आईडी- rescm-bi@nic.in
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली – 1800118797 (टॉल फ्री), +91 11 23012113, 23014104, 23017905, 23088124
— CMO Bihar (@officecmbihar) February 26, 2022