स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कल 7 जन जागरूकता रथों को करेंगे रवाना। कोविड19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र की अन्य फ्लैगशीप योजनाओं का होगा वृहद प्रचार-प्रसार। सांस्कृतिक दल गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार ब्रेकिंग
कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी फ्लैगशीप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से कल 21 फरवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी), पटना द्वारा 7 जन जागरूकता रथों को राज्य के 19 जिलों में 20 दिनों के लिए रवाना किया जाएगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अपने आवास 4 टेलर रोड से 11 बजे पूर्वाह्न में जन जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मौके पर पीआईबी एवं आरओबी, पटना के अपर महानिदेशक एस के मालवीय, निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, आरओबी, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार एवं कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा सहित मंत्रालय के पटना स्थित विभिन्न मीडिया ईकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जन जागरूकता रथों को मुख्य रूप से बिहार के अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, सीमावर्ती, आकांक्षी जिलों तथा जहां कम टीकाकरण हुए हैं, में चलाया जाएगा। इन रथों के माध्यम से लोगों को टीके के दोनों डोज लेने तथा अन्य केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के द्वारा भी जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक दल नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, मैजिक शो के माध्यम से कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जिन 19 जिलों में जागरूकता रथ और सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम होने हैं उनमें सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, अररिया, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, गया, नवादा, औरंगाबाद, पटना, जहानाबाद और नालंदा शामिल हैं।