बिहार ब्रेकिंग
कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुई है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण में भारत ने दो करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने शुक्रवार को बताया कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हो गया है। मांडविया ने बताया कि युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले स्तर पर ले जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 से 18 साल आयुवर्ग के 70 फीसदी से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गई है।भारत के महापंजीयक के अनुसार भारत मे किशोरों की आबादी करीब 7.4 करोड़ है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो शुक्रवार को देश में कोरोना वैक्सीन के खुराक की संख्या 174.99 करोड़ पार कर गयी है। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.86 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।