
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में वाणिज्य कर विभाग ने एक बार फिर से कर चोरी और फर्जीवाड़ा करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। वाणिज्य कर विभाग ने कर चोरी करने के लिए अस्तित्वहीन फर्म के सिंडिकेट में शामिल 23 ठेकेदारों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गया कि गया के चार, दरभंगा के तीन, भागलपुर के एक, आरा के एक, बिहारशरीफ में एक, पूर्णिया के चार, सारण के दो एवं तिरहुत के सात ठेकेदारों ने फर्जी खरीद दशा रखा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
निरीक्षण में इन 23 ठेकेदारों के द्वारा फर्जी खरीद बिना किसी वास्तविक मालों के सप्लाई के बगैर करीब 40.5 करोड़ रुपए की की गई थी। जांच के क्रम में 5 फर्मों के द्वारा कर, शास्ति एवं ब्याज स्वरूप करीब 78 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है। आयुक्त सह सचिव ने बताया कि इन 23 में से एक फर्म ने निरीक्षण के पूर्व ही 20 लाख रुपए का खुद ही भुगतान कर दिया था। विभाग ऐसे टैक्स चोरी करने वालों पर कड़ी नजर रखे हुई है एवं ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई करेगी।