बिहार ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवाद के नाम पर वर्तमान राजनिति पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि आज का समाजवाद असल में परिवारवाद हो गया है। उक्त बातें उन्होंने एक निजी समाचार एजेंसी को एक इंटरव्यू के दौरान कहा। उन्होंने आगे कहा कि मैं समाज के लिए हूं लेकिन मैं जिस नकली समाजवाद की बात करता हूं वह आज पूरी तरह परिवारवाद है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव और वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या आज लोहिया जी का परिवार कहीं राजनीति में नजर आ रहा है या जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार नजर आता है या फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू का परिवार कहीं से भी राजनीति में नजर आ रहा है? उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने कहा था कि मुलायम सिंह के परिवार में 25 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि मुझे किसी ने चिट्ठी भेज कर बताया था कि समाजवादी पार्टी के परिवार से करीब 45 आदमी किसी न किसी पद पर काबिज थे। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दुश्मन है। जब परिवारवाद ही सर्वोपरि होता है, ये जब होता है तब पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे। यह सबसे अधिक नुकसान प्रतिभा को पहुंचाता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस औऱ आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि कोविड महामारी के दौरान सब कहते थे कि जहां हैं वहीं रहें लेकिन कांग्रेस ने लोगों को फ्री टिकट देकर इधर से उधर जाने के लिए प्रोत्साहित किया तो ‘आप’ के नेताओं ने जीप से झोपड़ियों में जाकर कहा कि यहां लॉक डाउन लग रहा है आप जल्दी चले जाइये। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा वार भी किया और कहा कि मैंने किसी के माता-पिता, नाना-दादा के लिए कुछ नहीं कहा मैंने बस एक प्रधानमंत्री ने क्या कहा उसकी बात की है। मैंने ये बताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब की क्या स्थिति थी और आज की क्या स्थिति है। उन्होंने अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं पर भी हमला किया और कहा कि कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे के खिलाफ उपयोग कर रहे हैं। पिछले 50 वर्षों से उन्होंने यही किया, हर बात पर ‘देश बांटो और राज करो’ अपनाया।