बिहार ब्रेकिंग
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर रविवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गई स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन के लिए जहां पूरा बॉलीवुड उमर पड़ा था वही पूरे देश में माहौल गमगीन था। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उन्हें उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके परिवारजनों के साथ साथ उनके हजारों चाहने वाले वहां मौजूद थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत फिल्मी जगत राजनीति समय देश के कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी। इससे पहले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, अभिनेता अनुपम खेर, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्मकार संजय लीला भंसाली समेत कई अन्य लोगों ने दक्षिण मुंबई स्थित पेड्डार रोड में उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंगेशकर के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा, फिल्फकार आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और संगीतकार ललित पंडित भी शामिल थे। विदित हो कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लंबी बीमारी के इलाज के दौरान हो गया। वह करीब पिछले 28 दिनों से कोरोना से पीड़ित थी और आईसीयू में भर्ती थी