बिहार ब्रेकिंग
बिहार में शराबबंदी लागू करवाने के लिए बिहार पुलिस का पूरा महकमा समेत मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग जुटी हुई है। बावजूद इसके बिहार में अवैध शराब का कारोबार और उसका उपयोग बंद नही हो पा रहा है। अब बिहार की सरकार ने फरमान जारी किया है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक के साथ शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज भी अब शराबबंदी लागू करवाने में सरकार की मदद करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर आदेश जारी किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अपने आदेश में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि ‘बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक कर नशामुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी जाये। साथ ही प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज से शिक्षा सेवकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निदेश दिया जाये की वे चोरी-छुपे शराब पीने वाले या आपूर्ति करने वालों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग को दें।