सेंट्रल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में विजय माल्या और अरुण जेटली की मुलाकात को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस की है। राहुल गांधी ने अरुण जेटली का घेराव करते हुए कहा कि विजय माल्या ने संसद में अनौपचारिक रूप से उनसे मुलाकात की थी। जेटली जी लंबे-चैड़े ब्लॉग लिखते हैं, लेकिन अपने किसी ब्लॉग में उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया।राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरुण जेटली से एक-एक करके कई सवाल भी पूछे। राहुल गांधी ने कहा कि पहला सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं। भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं। लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया। क्यों? सरकार में प्रधानमंत्री सब कुछ तय करते हैं। वित्त मंत्री जी हिन्दुस्तान को बताएं कि क्या उन्होंने भगोड़े को हिंदुस्तान से भागने दिया या इसके लिये उनको प्रधानमंत्री जी से आदेश आया था?ढाई साल तक चुप्पी साधे रहे, ढाई साल तक रहस्य बनाये रहे। संसद में बहस भी हुई लेकिन जेटली जी ने कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि जेटली जी झूठ बोल रहे हैं, सरकार झूठ बोल रही है।गिरफ्तारी नोटिस को इन्फार्म नोटिस में किसने बदला? ये काम वही कर सकता है जो सीबीआई को कंट्रोल करता है।