बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार बबलू-बेगूसराय
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह अभी अपने तीन दिन के दौरे पर बेगूसराय में हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को बेगूसराय सदर अस्पताल में बच्चों के लिए बन रहे 50 बेड के वार्ड का शिलान्यास किया। सदर अस्पताल में बच्चों के लिए अत्याधुनिक वार्ड का निर्माण बरौनी रिफाइनरी के सौजन्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि इस बार यह सबसे अधिक प्रभावित बच्चों को करेगा। मैंने पहले ही सोचा था कि सदर अस्पताल में बच्चों का वार्ड बयँ जाए लेकिन कोविड की वजह से इसमें देरी हो गई। खैर अब यह जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा जिसके बाद बेगूसराय समेत अन्य लोगों को सहूलियत होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई उपाय किये गए हैं उसी में एक है बेगूसराय सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन जेनेरेटर की व्यवस्था की गई है साथ ही आईसीयू और जांच के लिए अत्याधुनिक यंत्र भी लगाए गए हैं। बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ने बच्चों का वार्ड मई 2022 तक तैयार हो जाने की बात कही है। मौके पर बेगूसराय सदर विधायक कुंदन सिंह, बरौनी रिफाइनरी के ईडी शुक्ला मिस्त्री, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर समेत अधिकारी मौजूद थे।