बिहार ब्रेकिंग
सारण में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत शनिवार को कुल 32 एफआईआर दर्ज किया गया। वहीं विगत 18 जनवरी से 22 जनवरी तक मे कुल 99 एफआईआर दर्ज की गई जबकि कुल 194 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के मकेर और अमनौर थानाक्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मद्यनिषेध विभाग के द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो कि मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। तफ्तीश के दौरान जगह जगह छापेमारी भी की जा रही है जिसमें अब तक 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं अब तक 3735 लीटर से भी अधिक शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई के दौरान मकेर थानांतर्गत जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में एक घर से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब, स्पीरिट एवं मिलावटी शराब बनाने के लिए कई तरह के रसायन एवं उपकरण आदि बरामद किया गया है वहीं चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सारण में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद सरकार हरकत में आई और इसके बाद एएसपी सह सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की गठन की गई जिसमें 4 पुलिस उपाधीक्षक समेत 20 पुलिस पदाधिकारियों को रखा गया है। एसआईटी की कार्रवाई में अब तक जिले में 194 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 2450 लीटर से बागी अधिक देशी शराब, करीब 10165 लीटर स्पीरिट एवं करीब 270 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही कुल 11 वाहनों को भी जब्त किया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जिला पुलिस ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन न करें। यह कानूनन जूर्म है तथा स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक के साथ-साथ जानलेवा भी हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति/कारोबारी के द्वारा शराब/स्पीरिट आदि पीने या बेचने के लिए संग्रहित किया गया है तो उसे अविलंब नष्ट कर दें नहीं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है तथा आपके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के अनुश्रवण में पुलिस पदाधिकारियों/दण्डाधिकारियों एवं मेडिकल स्टाफ की पंचायतवार व थानावार/प्रखंडवार संयुक्त टीम बनाकर संयुक्त रूप से सवेंर् एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आप सभी से अनुरोध है कि अगर कोई कहीं शराब पीने या ठंड लगने आदि से बीमार है तो सर्वे टीम को अथवा जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं- 06152-245023 तथा पुलिस नियंत्रण (गोपनीय शाखा) के दूरभाष सं- 06152-232307 पर अविलंब सूचित करें ताकि उनके उपचार एवं देखभाल हेतु समुचित कारर्वाई की जा सके।