बिहार ब्रेकिंग
बिहार में शराबबंदी है और इसे लागू करवाने के लिए राज्य सरकार का पूरा महकमा लगातार कोशिश कर रही है लेकिन सरकार के नियम कानून को इसके अधिकारी ही जम कर ठेंगा दिखा रहे हैं। सरकारी नौकरी के हनक में एक तरफ सरकारी कर्मी नियम और कानून की धज्जियां तो उड़ाते ही हैं, अपराध करने से भी बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक मामला है बिहार के अरवल से जहां एक कृषि पदाधिकारी ने शराबबंदी में शराब पीकर नशे में पान दुकान में अपनी गाड़ी ठोक दी। मामले में लोगों ने बताया कि अरवल के मेहंदिया थानाक्षेत्र के जय बिगहा के एनएच 139 पर मधुश्रवा मोड़ के समीप अचानक एक कार ने एक पान दुकान में टक्कर मार दी जिससे दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कार चला रहे व्यक्ति को जब कार से बाहर निकाला तो वह नशे में धुत था। जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात अधिकारी पिंटू सिंह उर्फ ओम सिंह है। वो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना के वक्त आरोपी ने शराब पी रखी थी, ब्रेथ एनालाइजर से जब उसकी जांच की गई तो 151 पॉइंट अल्कोहल रीडिंग आई। गिरफ्तार कृषि विभाग के अधिकारी की कार पर बिहार सरकार लिखा हुआ है। वह नशे में सरकारी गाड़ी चला रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात है और झारखंड के धनबाद से आरा जा रहा था।