बिहार ब्रेकिंग
देेश में ईमानदार छवि के नेताओं में एक गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे अब भाजपा से नाराज दिख रहे हैं। गोवा विधानसभा चुनाव में पणजी सीट से भाजपा के द्वारा उनका टिकट काटे जाने के बाद से वे भाजपा से नाराज हैं। अब खबर आ रही है कि मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर अब भाजपा से बागी हो गए हैं और वे विधानसभा चुनाव में पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिये हैं। इसके साथ उन्होंने पार्टी भी छोड़ने की घोषणा कर दी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उत्पल पर्रिकर ने भाजपा से विधानसभा चुनाव में पणजी से टिकट मांगा था लेकिन बीजेपी ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया था। इसी बात से नाराज चल रहे उत्पल पर्रिकर ने यह बड़ा फैसला लेते हुए बीजेपी को त्यागने का इरादा कर दिया है। मालूम हो कि गुरुवार को गोवा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लिए 34 प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं था। पार्टी ने पणजी से पर्रिकर की बजाय बाबुश मोनसेराटे को टिकट थमा दिया है, जो मनोहर पर्रिकर के विरोधी माने जाते हैं। विदित हो कि भाजपा के द्वारा उत्पल का टिकट काटे जाने के बाद आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का भी न्योता दिया है।