बिहार ब्रेकिंग
झारखंड का देवघर जिला बाबा वैद्यनाथ धाम के नाम से भी फेमस है। यह लोगों के बीच आस्था का केंद्र है लेकिन इस बीच अब यह जगह अपराधियों का अड्डा भी बनता जा रहा है। खास कर जमीन के गोरखधंधा से जुड़े लोगों बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने हथियारों का ज़खीरा बरामद किया है साथ ही 13 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि देवघर के शिव मंगला आश्रम में जमीन के गोरखधंधे से जुड़े कुछ बदमाश जुटे हैं और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में नगर, जसीडीह, रिखिया, कुंडा थाना की पुलिस ने आश्रम पर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने 2 रायफल, करीब आधा दर्जन देसी कट्टा एवं पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों के पास कई जमीनों के कागजात भी मिले है। इसके साथ ही पुलिस ने बाबा परिहस्त गिरोह के कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में बाबा परिहस्त का भाई भी है।