बिहार ब्रेकिंग
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में अपने पद पर एक साल पूरा करने के अवसर पर तैयार स्मारिका ‘सेवा के एक वर्ष’ को वेब लांच किया। इसमें 32 पृष्ठ है और य़ह रंगीन छापा गया है। इस पुस्तिका में मंत्री महोदय के एक साल में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि मेरे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री के रूप में एक साल पूरा करने के बाद विभाग द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें पिछले एक वर्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों, नूतन प्रयोगों एवं नए दिशा निर्देशों की चर्चा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पदभार संभालने के साथ मेरी कोशिश थी कि अपने विभाग को आमलोगों के और करीब ले जाउं। विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं जवाब देही ला पाऊं इसके लिए सुओ-मोटो म्युटेशन शुरू किया गया। म्युटेशन अपील को ऑनलाइन किया गया। डीसीएलआर कोर्ट को पुनः कार्यकारी बनाया गया। भूमि सर्वेक्षण के हरेक चरण को करीब-करीब ऑनलाइन किया गया है। चक बिहार सॉफ्टवेयर के जरिए चकबंदी की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है तो एमआईएस इन्ट्री के तहत लाकर भू-अर्जन को भी जवाबदेही बनाया गया है। इस अवसर पर मुझपर विश्वास करने के लिए आप सभी का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया और आपकी सेवा का अवसर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस अवसर पर निदेशक, भू अर्जन सुशील कुमार, विभाग के संयुक्त सचिव कंचन कपूर, चन्द्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, संयुक्त निदेशक, चकबंदी, नवल किशोर, मंत्री महोदय के आप्त सचिव राजेश भारती समेत तमाम अधिकारी उपस्थित थे।